Gita Jayanthi is an event centered around the Bhagavat Gita, celebrated in the Shukla Ekadashi, the 11th day of the waxing moon of the Margashirsha month.
The Swasthya Seva Manch (Health Service Forum) of Vivekananda Kendra Arun Jyoti, Arunachal Pradesh organized a Mega Free Medical Camp at Riga village of Siang district on 14th and 15th December 2021. On 14th December, the camp was formally inaugurated by Honorable MLA, Sri Ojing Tasing.
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-रांची द्वारा नेतृत्व विकास कार्यशाला का आयोजन ICT Lab, मारवाड़ी कॉलेज में सफलता पूर्वक सम्पन हुआ। कुल पंजीयन 94 की हुई जिसमे 42 प्रतिभागी ने कार्यशाला में भाग लिया। यह कार्यशाला दो दीन दो-दो घंटे चला।
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-रांची द्वारा गीता जयंती के सुअवार पर "परिवार मिलन" कार्यक्रम रविवार, 19 दिसम्बर 2021 को प्रात: 11:00-1:00 बजे तक हरमू अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, रांची में मनाया गया। कुल उपस्थिथि 32 की रही।
25 नवंबर 2021, बृहस्पतिवार को विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, हल्द्वानी शाखा ने "परीक्षा दे हँसते-हँसते" कार्यशाला का आयोजन हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी में आयोजित किया। इस कार्यक्रम में कक्षा दसवीं के 90 छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में बच्चों को परीक्षाओं को कैसे एक बोझ ना समझ कर हँसते-हँसते सामना कर सकते है यह विधि बताई।
On 19th November, 2021, Vivekananda Kendra Kanyakumari, Imphal Branch, celebrated Sadhana Divas, the Birth Anniversary of Mananeeya Eknathji Ranade - spirit behind Vivekananda Rock Memorial Kanyakumari and Vivekananda Kendra.
विवेकानंद केंद्र के संस्थापक माननीय श्री एकनाथजी रानाडे की 107 वी जयंती 'साधना दिवस' 19 नवंबर 2021 को गीता भवन, जोधपुर में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में जोधपुर के 14 सेवाभावी संगठनों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी ,शाखा-भागलपुर द्वारा साधना दिवस का कार्यक्रम 19 नवंबर 2021 को संध्या 4:00 से 5:30 को केंद्र कार्यालय (402, कृष्णा कुञ्ज अपार्टमेंट, तिलकामांझी, भागलपुर) में मनाया गया। जिसमें 20 दायित्ववान कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
SadhanaDiwas was celebrated in our school on 19.11.2021 at 2.45 p.m. to pay our homage and gratitude to Mann. EknathjiRanade, the man with Capital ‘M’ who lived up to the ideal ‘One life, One Mission’. He has a special place in the little hearts of the people as a man of humanity, founder of Vivekananda Kendra and his remarkable task ‘The construction of Vivekananda Rock Memorial’.t
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-पटना द्वारा साधना दिवस का कार्यक्रम रविवार, 21 नवम्बर 2021 को संध्या 4:00-5:30 को केंद्र कार्यालय 162 , पाटलीपुत्रा कॉलोनी , पोस्ट ऑफिस के पास, पटना में मनाया गया। जिसमें 25 दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।