विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर द्वारा अजमेर के रामकृष्ण विस्तार में स्थित शहीद भगत सिंह उद्यान में योग एवं ध्यान सत्र का आयोजन 15 April 2016 से 24 April 2016 तक किया जा रहा है। इस योग सत्र का उद्घाटन नगर निगम अजमेर के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा किया गया। श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने इस प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। राजस्थान प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख तथा अजमेर के विभाग प्रमुख डॉ.
आध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर के दायित्ववान कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण हेतु एक कार्यशाला का आयोजन 2 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक होटल आराम वैशाली नगर में किया गया। इस अवसर पर परिचय सत्र के अतिरिक्त कार्ययोजना से कार्य का आनन्द, दायित्व बोध, अभिव्यक्ति तथा कार्यपद्धति मूलक विकास से सबका विकास विषयों पर सत्रों का आयोजन किया गया। केन्द्र की जीवनव्रती कार्यकर्ता तथा प्रान्त संगठक रचना जानी ने कार्यपद्धति को आधार मानते हुए कार्यकर्ता के मन का एकत्व, दायित्व का चिंतन, मंथन तथा इसके माध्यम से दायित्व पूर्ण होने तक की संपूर्ण
विवेकानन्द केन्द्र का प्राणस्वर योग है। गत 21-22 मार्च, 2015 की भीलवाड़ा में आयोजित वार्षिक बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय निवेदिता दीदी का प्रवास में माननीय एकनाथजी रानडे के जन्मशती पर्व पर केन्द्र कार्य को विस्तारशः आगे बढ़ाने पर दीदी का सार्थक उद्बोधन हुआ एवं तत्पश्चात हुए विचार-मंथन से मुझे लगा कि क्यो