विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी द्वारा महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानन्द के जीवन एवं चरित्र से प्रेरणा लेते हुए योगमय जीवन जीने की कला, चारित्रिक षिक्षा, नैतिक मूल्यों के संवर्द्धन एवं राष्ट्र हित में कार्य करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली ‘‘उठो! जागो!! युवा प्रेरणा प्रतियोगिता’’ के क्रम में अजमेर जिले के सभी राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं के लिए भी इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसके पंजीकरण संबंधित महाविद्यालय स्तर पर ही किए जा रहे हैं।
आध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा द्वारा गत 25 मई से आदर्श विद्या मंदिर, पुष्कर रोड, अजमेर पर आवासीय संस्कार वर्ग प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह 29 मई सांय 6 बजे आयोजित किया गया।