Brief summary of various programmes organised at different location in KarnavatiVibhag on 12th January, 2021
Brief summary of various programmes organised at different location in KarnavatiVibhag on 12th January, 2021
विवेकानंद केन्द्र - कन्याकुमारी, गुजरात प्रांत के वडोदरा विभाग द्वारा लॉक डाउन में कार्यकर्ताओ
Vivekananda Kendra Gratefully Remembers and Invites the Hundreds and T
विवेकानंद केंद्र, गुजरात प्रान्त द्वारा, प्रान्त सुर्यवंदना कार्यक्रम के अभियान अंतर्गत स्थानीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिबिर का आयोजन दिनांक ९ से १४ - ऑगस्ट २०१९ के मध्य हुआ। वर्ग का आयोजन भावनगर विभाग के पालीताणा नगर स्थान में हुआ, जो की अपने आप में अद्वितीय जैन तीर्थ है , जो की शेत्रुंजय एवं हस्तगीरी जैसे पर्वत एवं शेत्रुंजय नदी के सुरम्य एवं पवित्र वातावरण के मध्य स्थित है। शिबिर का उद्धेश्य ऐसे युवा कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित करना था जो अपने स्थान में केंद्र वर्ग के सञ्चालन में वर्ग शिक्षक, गट प्रमुख के रूप में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
Vivekananda Kendra Kanyakumari, Gujarat organized fifth International Day Of Yoga on 21st June 2019 at 26 places of Gujarat, in which 3,770 people participated. The programs have been arranged in five Vibhag of Vivekananda Kendra Kanyakumari, Gujarat.
vekanada Kendra Gujarat Prant has celebrated 'International Yoga Day' program on 21.06.2019 at Various places. Our trained karyakartas have contacted School /college Staff and demostrated the Yoga.
विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी, भरूच कार्यस्थान - वडोदरा विभाग, गुजरात द्वारा श्रवण विद्यालय भरूच में तीन दिवसीय *समर्थ शिक्षक* कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे दो विद्यालय श्रवण विद्यालय एवं एलिड विद्यालय के 67 शिक्षको की सहभागिता रही। जिन्हें चार गणो, भगिनी निवेदिता, डॉ. ए. पी. जे. अब्दुलकलाम, गिजुभाई बधेका, श्री रामकृष्ण परमहंस में विभाजित किया गया।