Skip to main content
Yoga Satra
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-भागलपुर द्वारा योग सत्र का आयोजन सोमवार, 7 मार्च 2022 से बुधवार, 16 मार्च 2022 तक प्रातः 6:00 - 7:00 बजे सबौर कॉलेज, सबौर, भागलपुर में किया गया। जिसमे प्रतिदिन औसतन 10 की उपस्थिति रही।
holi milan gaya nagar

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा- गया द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम सोमवार, 14 मार्च 2022 को प्रातः 7:00 - 9:00 तक धर्मशाला भवन, रमना, गया में मनाया गया । जिसमे कुल उपस्थिति 55 की रहा ।

होली मिलन समरोह । पटना नगर

2022-03-14 16:30 To 2022-03-14 19:30

(16:00 - 19:00)
केंद्र कार्यालय [162, पाटलिपुत्र कॉलोनी, डाक घर के नजदीक, पटना ]
विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी, शाखा-पटना द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम रविवार, 13 मार्च 2022 को संध्या 4:०० - 7:०० बजे तक केंद्र कार्यालय 162, पाटलिपुत्र कॉलोनी, डाक घर के नजदीक, पटना में मनाया जाएगा।
Flag Hosting in Patna
विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी, शाखा - पटना द्वारा 73वें गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर झन्डा तोलन कार्यक्रम का आयोजन बुधवार, 26 जनवरी 2022 को प्रात: 9:00 - 10:00 बजे केंद्र कार्यालय 162, पाटलिपुत्र कॉलोनी, डाक घर के नजदीक, पटना में मनाया गया। जिसमे कुल 11 कार्यकर्ता की उपस्थिति रही।
Pushpanjali Karyakram
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, बिहार-झारखण्ड प्रान्त द्वारा स्वामी विवेकनन्द जयंती के सुअवसर पर बुधवार, 12 जनवरी 2022 एवं गुरुवार, 13 जनवरी 2022 को पुरे प्रान्त में  कुल 220 स्थनों पर पुष्पांजलि कार्यकर्म मनाया गया।  जिसमे कुल 2857 लोगो की उपस्थिति  रही।  
vimarsh karykram bihar
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, बिहार-झारखण्ड प्रान्त द्वारा स्वामी विवेकनन्द जयंती के सुअवसर पर रविवार, 16 जनवरी 2022 को संध्या 4:30 - 6:00 बजे ऑनलाइन गूगल मीट पर मनाया गया। जिसमे कुल २७७ लोगो ने पंजीयन कराया। जिसमे उपस्थिति 172 की रही कुल १० संचालन चमू की संख्या रही।

विमर्श - स्वामी विवेकानन्द जयंती - बिहार-झारखण्ड प्रान्त

2022-01-17 17:00 To 2022-01-17 18:30

(16:30 - 18:00 )
Google Meet
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी,बिहार-झारखण्ड प्रान्त द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के सुअवसर पर विमर्श कार्यक्रम का आयोजन रविवार, 16 जनवरी 2022 को संध्या 4:30-6:00 बजे तक ऑनलाइन गूगल मीट पर किया जायेंगा
Prantiya Karyakarta Prashikshan Shivir
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी बिहार-झारखण्ड प्रान्त द्वारा प्रान्तीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शनिवार 25 दिसम्बर 2021 से शुक्रवार 31 दिसम्बर 2021 तक माहुरी मण्डल भवन, गया में किया गया। जिसमे पुरे प्रान्त से 16 शिविरार्थियों की उपस्थिति रही। संचालन चमू और व्यवस्था चमू की संख्या 8 की रही।
Sadhana Diwas Bhagalpur
विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी ,शाखा-भागलपुर द्वारा साधना दिवस का कार्यक्रम 19 नवंबर 2021 को संध्या 4:00 से 5:30 को केंद्र कार्यालय (402, कृष्णा कुञ्ज अपार्टमेंट, तिलकामांझी, भागलपुर) में मनाया गया। जिसमें 20 दायित्ववान कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
Sadhana Diwas Patna
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-पटना द्वारा साधना दिवस का कार्यक्रम रविवार, 21 नवम्बर 2021 को संध्या 4:00-5:30 को केंद्र कार्यालय 162 , पाटलीपुत्रा कॉलोनी , पोस्ट ऑफिस के पास, पटना में मनाया गया। जिसमें 25 दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Subscribe to Bihar

Get involved

 

Be a Patron and support dedicated workers for
their YogaKshema.

Camps

Yoga Shiksha Shibir
Spiritual Retreat
Yoga Certificate Course

Join as a Doctor

Join in Nation Building
by becoming Doctor
@ Kendra Hospitals.

Opportunities for the public to cooperate with organizations in carrying out various types of work