E-Summer Camp - 2021 - Jaipur Vibhag
कैसे हो बच्चों..!!
अभी लॉकडाउन चल रहा है ।विद्यालयों की ऑनलाइन क्लासेज भी बंद हो गई है और आपकी छुट्टियां चल रही है । इन छुट्टियों का उपयोग आनंद के साथ-साथ कुछ नया सीखने के लिए हो ?और संस्कारों का विकास हो, इस हेतु विवेकानंद केंद्र आपके लिए लाया है.
☀️ E-Summer Camp ☀️
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, जयपुर विभाग द्वारा बच्चों के लिए 7 दिवसीय ई- समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है ।
17 मई से 24 मई 2021
प्रातः 9 से 10 बजे
ई- समर कैंप की सूचनाएं निम्न प्रकार हैं-
इसमें कहानियाँ, भोजन मन्त्र, सूर्यनमस्कार , कराफ्ट, गीता पठन, खेल, दशभक्ति गीत आदि मनोरंजक गतिविधियां होंगी।
इस कैंप में 8 से 15 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते है।
ई-समर कैंप पूर्णतः नि:शुल्क है।
इस कैंप से जुड़ने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर पंजीकरण करना होगा, उसके पश्चात आपको व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक भेजा जाएगा, ग्रुप में जुड़ने के बाद आपको संबंधित सूचनाएं मिलती रहेगी।
अपना व अपने मित्रों का पंजीयन नीचे दी गई पंजीयन लिंक पर जल्दी से जल्दी करवाएं..
https://forms.gle/8atSFUJue2qLerLM8
भवदीय
सुनील सैनी
शिविर संयोजक
विवेकानन्द केन्द्र जयपुर विभाग
7877237080