विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-बैंक के द्वारा गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम प्रत्यक्ष रूप से शनिवार, 24 जुलाई 2021 को प्रातः 7:00 - 8: बजे केन्द्र कार्यलय, परिसदन रोड, बैंक में मनाया गया। कुल उपस्थिति 11 लोगो की रही।
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, बिहार एवं झारखंड प्रांत द्वारा रविवार, 27 जून 2021 को संध्या 4:30 से 6:00 बजे "अमृत परिवार : समृद्ध भारत का आधार" विषय पर ऑनलाइन Youtube पर विमर्श का आयोजन हुआ ।
भारत द्वारा पूरे विश्व को जोङनेवाला दिया गया सुत्र - 'योग' को आज पुरा संसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप मे मना रहा है। विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी, बिहार-झारखण्ड प्रान्त एवं द्वारा 21 जून 2021 को ऑनलाइन Youtube के माध्यम सेअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया, जिसमें विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय, अंडमान-निकोवार के शिक्षको ने भी भाग लिया। कुल 418 लोगो ने पंजीयन किया और उनमें से कुल 248 लोगो ऑनलाइन एवं 50 लोग प्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम में की उपस्थित रहें।
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, बिहार-झारखंड प्रान्त द्वारा 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास एवं मार्गदर्शन के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, बिहार-झारखण्ड प्रान्त द्वारा ऑनलाइन व्यक्तित्व विकास शिविर का आज मंगलवार, 01 जून 2021 को संध्या 5:00 से 6:45 बजे शिविर का समापन दिवस रहा। शिविर ऑनलाइन गूगल मीट पर संचालित हुआ। कुल सहभागियों की संख्या 62, नगर समिति के कार्यकर्ताओं की संख्या 17 एवं संचालन चमु की संख्या 18 की रही। इस शिविर में पटना,भागलपुर, गया, राँची तथा बिहार झारखंड प्रान्त*के अन्य जिलों से 75 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ ।