Skip to main content
Shri Deepak D. Khaire elaborating the steps which are essential during the entire life.
विजेता कभी हिम्मत नहीं हारते" : दीपक खैरे विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी जोधपुर विभाग की ओर से आयोजित वर्चुअल कार्यशाला "हिम्मत कभी ना हारो" को संबोधित करते हुए जीवनव्रति दीपक खैरे ने कहा कि सपने राजाओं की तरह सामाजिक और राष्ट्रीय हित में देखना चाहिए, भिखारियों की तरह मात्र व्यक्तिगत हित मे नहीं ।इस वर्चुअल कार्यशाला की संयोजिका विश्वा शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में 55 लोग सहभागी हुए।
डॉ दिव्या जोशी रस्साकशी खेल का चित्र बताकर उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ।
संवाद से समस्याएं सुलझाएं : डॉ.दिव्या जोशी विवेकानंद केंद्र जोधपुर विभाग द्वारा आयोजित वर्चुअल कार्यशाला "संघर्ष  टाले, समस्या सुलझाएं" में सहभागियों को संबोधित करते हुए डॉ.दिव्या जोशी, एसोसिएट प्रोफेसर, डूंगर कॉलेज  बीकानेर , ने खुले मन से संवाद द्वारा  समस्याओं और संघर्षों को सुलझाने का सुझाव दिया। वा कार्यशाला की संयोजिका विश्वा शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला के लिए 161 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ एवं उपस्थिति 45 रही। विवेकानंद केंद्र जोधपुर विभाग इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन हर 15 दिनों मे करता है।
Glimpses of Webinar: Dr. Bela Bhanot
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी  जोधपुर विभाग द्वारा २० जून २०२१ को "व्यक्तित्व विकास मे आत्मवलोकन की भूमिका " पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में मुख्य वक्त के रूप में डॉ बेला भनोट, शिक्षाविद एवं पूर्व  प्रधानाचार्य, डूंगर कॉलेज बीकानेर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । 
Glimpses of International Yoga Day
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी बीकानेर शाखा द्वारा सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में 1 दिन पूर्व 20 जून 2021  हस्त मुद्रा तथा प्राणायाम पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया।  वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में जाने माने योग गुरु तथा मुद्रा विज्ञान विशेषज्ञ श्री शिवादित्य पुरोहित ने ऑनलाइन माध्यम से बहुत ही सारगर्भित उद्बोधन से युवाओं को लाभान्वित किया।

व्यक्तित्व विकास कार्यशाला - जोधपुर - बीकानेर

2021-06-21 18:30 To 2021-06-21 20:00
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी जोधपुर विभाग (जोधपुर नगर- बीकानेर कार्यस्थान) द्वारा रविवार दिनांक 20 जून 2021 को युवा- एक व्यक्तित्व विकास कार्यशाला के अंतर्गत एक वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है।

Discourse on Bhakti Yoga - Paschimbanga Prant

2021-06-20 19:30 To 2021-06-20 19:30

(19:00 - 20:00)
Discourse on Bhakti Yoga by Ma. M.Hanumantha Rao (Vice President,Vivekananda Kendra,Kanyakumari)
Subscribe to Webinar

Get involved

 

Be a Patron and support dedicated workers for
their YogaKshema.

Camps

Yoga Shiksha Shibir
Spiritual Retreat
Yoga Certificate Course

Join as a Doctor

Join in Nation Building
by becoming Doctor
@ Kendra Hospitals.

Opportunities for the public to cooperate with organizations in carrying out various types of work