
विवेकानंद केंद्र नीडम और शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर की योग कॉन्फ्रेंस 'योग शास्त्र संगम 2025' का शुभारंभ 22 मार्च को विवेकानंद नीडम् परिसर में किया गया। यह सम्मेलन स्वामी विवेकानंद के योग दर्शन पर आधारित था और 23 मार्च तक चला, जिसमें देशभर के विद्वानों एवं शोधकर्ताओं ने अपने शोध प्रस्तुत किए।