11 सितंबर 2023 (सोमवार) को विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर अपराह्न 5:00 बजे बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (BIA) सिन्हा लाइब्रेरी रोड के सभागार में विवेकानंद केंद्र, पटना के तत्वावधान में विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए महामहिम राज्यपाल,
बिहार श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने वर्तमान काल में विश्व बंधुत्व की प्रासंगिकता की चर्चा करते हुए कहा कि यहां की संस्कृति के जड़ में हिंदुत्व है तथा वसुधैव कुटुंबकम यानी संपूर्ण विश्व को अपने परिवार के रूप में मानने की हमारी परंपरा रही है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की चर्चा
करते हुए कहा कि ऐसे विरले व्यक्तित्व धरती पर कभी-कभी ही अवतरित होते हैं। उन्हें अपने हिंदू होने का गर्व था और उन्होंने भारतीय धर्म संस्कृति को संपूर्ण विश्व में बहुत हीं ऊंचा स्थान दिलाया। श्री अर्लेकर ने कहा कि श्रीरामकृष्ण देव की सम्पूर्ण आध्यात्मिक साधना मूर्तिपूजा से आरम्भ होती है। उन्होंनेअपनी साधना से दिखा दिया कि हिन्दू मूर्तियों की पूजा नहीं करते बल्कि भगवान की पूजा करते हैं और मूर्तियों के माध्यम से भगवान को प्राप्त कर लेते हैं जैसा कि अन्य धर्म किसी न किसी प्रतीकों के माध्यम से करते हैं। इस प्रकार अपनी सभी साधनाओं में उन्होंने सर्वत्र केवल भगवान को ही देखा और सर्वोच्च अनुभूति के बाद भी मूर्तिपूजा करते रहे I प्रारम्भ में भगवान की मूर्तियों के रूप में पूजा करना यह भक्त की आवश्यकता होती है तथा ज्ञानी के लिए अनुभूति। क्योंकि जब सत्य का साक्षात्कार होता है तो व्यक्ति सभी वस्तुओं में भगवान को देखता है। उन्होंने विवेकानंद केंद्र के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के लिए आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह ने विशिष्ट अथिति रूप में संबोधन करते हुए कहा कि स्वामी जी ने शांति, भातृत्व एवं वैश्विक स्वीकार्यता पर जोर दिया। सचमुच आज जलवायु परिवर्तन, असमानता, निर्धनता, आपसी बैमनस्य की जो चुनौतियां संपूर्ण विश्व में है, उसे सामूहिक प्रयास से दूर करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि स्वामी जी के करुणा एवं सहनशीलता के बताए मार्गों पर चलकर हम सब एक बेहतर विश्व का निर्माण कर सकते हैं I
केंद्र के नगर संचलाकं श्रीमती शिखा सिंह परमार द्वारा केंद्र परिचय कराया गया तथा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया । इस अवसर पर गीत एवं शांति पाठ का भी आयोजन किया गया। नगर सह चालक श्री अखौरी अशोक कुमार धन्यवाद ज्ञापन एवं प्रान्त प्रमुख बिहार – झारखण्ड श्री सुधीर कुमार अम्बष्ठ ने कार्यक्रम का संचालन किया।
यह कार्यक्रम परम पूज्य स्वामी विवेकानंद जी के शिकागो व्याख्यान के स्मरण उत्सव के रूप में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पटना और आसपास के विभिन्न संगठनों-संस्थाओं के प्रमुख/ प्रतिनिधि तथा नगर के प्रबुद्ध जन के साथ 225 की बड़ी संख्या में उपस्थित थे। संचालन एवं व्यवस्था में 21 कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।