श्री ज्ञानेश महाविद्यालय, नवरगांव, तहसील-सिंदेवाही (चंद्रपुर) में आयोजित स्वामी विवेकानन्द जयंती (राष्ट्रीय युवा दिन) के अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता लखेश्वर चंद्रवंशी ने ने कहा कि कोलम्बो से अल्मोड़ा तक सम्पूर्ण भारत का भ्रमण कर स्वामी विवेकानन्द ने अपने ओजस्वी वाणी से भारत को जगाया। स्वामीजी ने ही भारत को भारत से परिचित कराया। इसलिए विश्वकवि रविन्द्रनाथ ठाकुर ने कहा कि “भारत को जानना है तो विवेकानन्द का अध्ययन कीजिए।
“युवाशक्ति के महानायक स्वामी विवेकानन्द” विषय पर बोलते हुए चंद्रवंशी ने स्वामीजी के अनेक संदेशों का उल्लेख किया जिसमें स्वदेश मन्त्र, देशभक्ति के तीन चरण आदि का समावेश था। उन्होंने इस दौरान स्वामीजी के जीवन से जुड़े कुछ प्रसंग सुनाये। श्री ज्ञानेश महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश बाकरे ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी तथा अतिथि परिचय कराया। व्याख्यान के दौरान 750 से अधिक संख्या में विद्यार्थी, प्राध्यापक तथा कर्मचारी गण उपस्थित थे।