
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी के रुप मे इन्दौर झोन के पुलिस महानिरिक्षक अनुराधा शंकर उपस्थित थी साथ हि विवेकानन्द केन्द्र इन्दौर के संचालक श्री मनोहर देव जी उपस्थित थे. कार्यक्रम मे विवेकनन्द केन्द्र का परिचय श्री अतुल जी शेठ नगर प्रमुख इन्दौर ने दिया. व्याख्यान मे १५० कि संख्या मे शहर के गण्मान्य उपस्थिति थे.