विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा नाशिक ने ‘कथा विवेकानंदांच्या’ इस पुस्तक प्रा परीक्षा ली थी। उसमे से चुने हुवे बच्चो के लिये दि.11 डिसेंबर 2011 को एक व्यक्तिमत्व विकास शिबीर लिया गया। इसमे 50 बच्चो ने सहभाग लिया।शिबीर मे ‘भारतीय संस्कृती’ के उपर कु. त्रिलोक भामरे ने मार्गदर्शन दिया।
‘परीक्षा पध्द्ती योग्य या अयोग्य’ इस विषय पर कु. अभिषेक कासोदे ने मंथन लिया। मंथन में सभी बच्चों ने बडी स्फूर्ती से अपने विचार प्रस्तुत किया। ‘सृजन’ में श्रीमती माधवीताई संत ने बच्चो को ग्रीटिंग बनाने को सिखाया। ‘आहार और आरुग्य’ स्वास्थ्य संबन्धी इस विषय पर कैसा आहार खाना चाहिये इसके उपर मार्गदर्शन दिया डॉ प्रशांत सोनवणे और डॉ अपर्णा हिंगमिरे। सूर्यनमस्कार के साथ क्रीडा योग का भी आनन्द बच्चो ने लिया।