विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा नागपुर द्वारा श्रीमद्भागवतगीता अभ्यास वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। गीता के श्लोकों का उच्चारण तथा भावार्थ को समझने व जानने का यह स्वर्णिम अवसर है।
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा नागपुर द्वारा श्रीमद्भागवतगीता अभ्यास वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। गीता के श्लोकों का उच्चारण तथा भावार्थ को समझने व जानने का यह स्वर्णिम अवसर है।
Vivekananda Kendra Kanyakumari in association with District Blindness Control Society, Tinsukia,
ग्वालियर। यदि हम अच्छा समाज चाहते तो हमें कुछ समय निःश्वार्थ से समाज निर्माण कार्यो में देना होगा। भले ही हमारा स्वाभाव अलग हो किन्तु ईश्वरीय कार्य करने के लिए अपने स्वाभाव में परिवर्तन करना ही होगा। जिस प्रकार विवेकानन्द की अनन्य भक्त भगिनि निवेदिता ने अपने व्यक्तित्व में परिवर्तन कर भारत भक्ति की अनूठी मिसाल पेश की। हम जो भी समय समाज कार्य में दें पूरी श्रद्धाभाव से दें।
स्वामी विवकेनन्द जी के अनुसार राष्ट्र के नवयुवक एवं युवतियाँ खेलों विशेषकर कबड्डी व फुटबॉल में रूचि लेकर खेलें जिससे उनके स्नायु पुष्ट एवं सबल होने के साथ-साथ वह अनुसार प्रिय भी होंगे व अपना भारतराष्ट्र सबल होकर परम वैभव के शिखर पर पुनः पहुँचेगा। इसी बोध वाक्य को ध्यान में रखते हुऐ आदरणीय भगिनि निवेदिता जी के सार्द्धषती वर्ष में किषोर कनिष्ठ (12 से 14 वर्ष ) व वरिष्ठ (15 से 17 वर्ष ) की बालिकाओं भारतीय खेंल किशोरी कबड्डी महोत्सव का आयोजन निवेदिता वहिनी और विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा-ग्वालियर द्वारा खेंल परिसर कम्पू में रखा गया।
“Lord Ganesh of curved elephant trunk and huge body, Whose brilliance is equal to billions of suns in intensity, Always removes all obstacles from our endeavours”
The mobile medical team of Vivekananda Kendra Arun Jyoti conducted three screening camps to identify patients for operations. 52 patients were examined during the screening camps and 25 patients were selected for surgeries. Out of them 20 were operated and rest 5 were medically treated.
“A champion needs a motivation above and beyond winning.” With the blessings of Swamiji, we have taken a step forward. Our students won the medal in the sports events. This is obviously a land mark of our school.
“Sisters and Brothers of America” with these words of swami Vivekananda, India’s message of univ
Vivekananda Kendra Kanyakumari's Sambhajinagar (Aurangabad) branch organised a programme to commemorate the Universal Brotherhood Day. This year is 125th anniversary of Swamiji's historical Chicago speech. Veteran thinker and Director of Chanakya Mandal Mr.Avinash Dharmadhikari was chief orator for the programme.
Vivekananda Kendra Kanyakumari, Madurai branch celebrated Saraswathi pooja and Vijaya Dasami at TVS Nagar karyalaya and Balaji Nagar karyalaya respectively. The sole aim of the programs is to impart the feeling of oneness and national integrity among the people. Saraswathi pooja was celebrated on 18.10.2018. The program started at 4.15 p.m.
पटना के दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंधक संस्थान , शास्त्रीनगर में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के प्रांत की ओर से चार दिवसीय आवासीय ‘ प्रांतीय युवा व्यक्तित्व विकास’ शिविर का आयोजन किया गया | इस से पहले तीसरे चरण की प्रतियोगिता में 500 से अधिक प्रतियोगी शामिल हुए | चौथे चरण की प्रतियोगिता में बिहार के बिभिन्न प्रांतों के करीब 50 प्रतियोगियो शामिल हुए | शिविर में ‘उठो जागो युवा ‘ प्रतियोगिता के चौथे चरण में शिविर का आयोजन किया गया | चार दिवसीय चलने वाले इस शिविर का शुभारम जागरण के साथ किया गया |
“Utho Jago Bharat” Pratiyogita shivir was held at Deep Narayan Sahkari Sansthan Patna under the Aegis of Vivekananda Kendra Kanyakumari Branch Patna From 13 October to 16 October 2018. 43 participants from 3 different District of Bihar, Reported on 13th October morning and same day the participants attendant the Introductory Session.
Vivekananda Kendra Kanyakumari, Madurai branch organised a Non-Residential Personality Development Camp at Vistar level in TVS Nagar Karyalaya from 11.00 am to 04.30 pm on 30-09-2018. The aim of the camp is to channelize the energy of sanskaravarga children for productive Nation building work.
On 11 September 2018, at Kaushalam, Hyderabad - UB Day was celebrated with 120 well wishers and students. The Chief Guests were Dr. Veeresh, Research Guide from Pullareddy College and Smt. J RAMA DEVI Principal of Kendriya Vidyalaya, Langar Houz, Hyderabad. Ninety-six selected students from Swadhyay Competition based on "Swami Vivekananda's Life & Message" were awarded Medals and Certificates.
11 सितम्बर:: स्वामी विवेकानन्द जी के शिकागो भाषण की 125 वीं वर्षगांठ के अवसर पर विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी की लखनऊ शाखा द्वारा आज “विश्व बंधुत्व दिवस” का आयोजन, लखनऊ विश्व विद्यालय के मालवीय सभागार में सायं 4.30 बजे से किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि माननीय श्री राम नाईक , माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश, मुख्य वक्ता माननीय न्यायमूर्ति श्री शबीहुल हसनैन, लखनऊ उच्च न्यायालय तथा विशिष्ठ अतिथि श्रीमती संयुक्ता भाटिया, माननीय महापौर, लखनऊ उपस्थित थीं I
To celebrate the 125th Anniversary of Swami Vivekananda’s Chicago Addresses, Vivekananda Kendra Kanyakumari – Madurai Branch had organized several lecture programmes at Balaji Nagar and TVS Nagar Karyalayas, four colleges and one school. The objective of these programmes is to commemorate the message of Universal Brotherhood given by Swami Vivekananda to the Western audience in the Parliament of Religions at Chicago on 11 September, 1893.
आज BCM college for education चण्डीगढ़ मार्ग पर विश्वबन्धुत्व दिवस पर कार्यक्रम हुआ। इसमें सभी 140 विद्धार्थीयों ने भाग लिया। इसमे विवेकानंद केन्द्र की तरफ से श्री पंकज गाबा ने स्वामी विवेकानंद के शिक्षा पर विचारों को लोगों के सामने रखा तथा विशाल शर्मा ने विश्व बन्धुत्व के विचार को प्रस्तुत किया। इसके बाद दिये गये वक्तव्यों में से विद्धार्थीयों को प्रश्न पूछे गये तथा सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को उपहार में पुस्तकें दी गयीं। प्रधानाचार्य के धन्यवाद भाषण से कार्यक्रम का समापन किया गया।
आज (14.09.18) विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष में संजीवनी अस्पताल के सभागृह में विमर्श का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डॉक्टर विनोद तिवारी तथा मा. प्रवीण जी मुख्य वक्ता मंचस्थ रहे । वहां क्या हालत है नगर प्रमुख डॉक्टर संजय आयदे ने विवेकानंद केंद्र का संक्षिप्त परिचय देते हुए उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा विभाग संपर्क प्रमुख डॉक्टर वारे ने केंद्र की स्थापना से लेकर अब तक हो रहे संगठनात्मक विस्तार को बताते हुए अतिथियों का परिचय कराए l
“All differences in this world are of degree, and not of kind, because oneness is the secret of everything,” thus spake Swami Vivekananda, the blessed child of Mother Bharat. This sublime ideal espoused by Swamiji was amply reflected in our work spanning a year 2017-18 (financial). In a world that is today buffeted by small and great forces which are subversive and divisive, our work in different areas attested to our belief in his deeply meaningful thoughts.
Vivekananda Kendra’s Prant Vyavastha Pramukh Sri Bhaskar Sharma, speaking on the occasion of Sister Nivedita’s 150th Birth Anniversary, said, “Sister Nivedita, though a foreigner, had dedicated her life for India, the young students should learn and get inspired to do the same and more for their country”.