G20 के अंतर्गत C20 में Diversity Inclusion and Mutual Respect विषय पर आधारित "समाजशाला कार्यक्रम" विवेकानंद केंद्र जबलपुर की शाखा द्वारा आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मण सिंह मरकाम(अति.सचिव सी.एम.कार्यालय म. प्र.शासन) ने अपने उद्बोधन में बताया कैसे पश्चिम (यूरोपियनस) ने Diversity Inclusion and Mutual Respect की अवधारणा को क्षति पहुंचाई थी, अमरीका में ही अकेले मात्र 300 वर्ष के अंदर वहां की मूल जनजातियों का समूल नाश कर दिया था।