विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी शाखा भोपाल द्वारा गुरू पूर्णिमा उत्सव का आयोजन अ.भा.वि.प. के सभागार में किया गया ! इस आयोजन में “स्वामी विवेकानन्द और विश्व गुरू भारत” विषय पर व्याख्यान रखा गया था वक्ता के रूप मे रा.स्व.से.संघ के क्षेत्र प्रचारक माननीय रामदत्त जी चक्रधर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ! रामदत्त जी विषय का आरम्भ करते हुए बताया कि यदि आज हम भारत को विश्व गुरू के पद पर प्रतिष्ठित करने हेतु संकल्पित है तो निश्चित रूप से यह पूर्व में विश्व गुरू रहा है यह सिद्ध होता है इसलिए जिन कारणों से भारत की यह प्रतिष्ठा थी
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी राजस्थान प्रान्त द्वारा दिनांक 23 जून से 28 जून 2013 तक कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विनायक विद्यापीठ करोही, भीलवाड़ा में अयोजित किया गया। जिसमें 55 शिविरार्थियो ने भाग लिया तथा 16 कार्यकर्ता उपस्थित रहे । शिविर में 61 भाई व 10 बहिने थी। रविवार 23 जून शाम को सभी शिविरार्थियो का पंजिकरण किया गया । शिविरमें गण के नाम राजा भास्कर सेतूपती, स्वामी निश्चयानन्द , जय जय गुडवीन, स्वामी शरदचन्द, आलासिंगा पेरुमल, क्षिर भवानी, भवतारीणी रखे गये।