नागपुर, 29 अप्रैल, 2014 : विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा नागपुर की ओर से अनिवासीय व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन दो चरणों में, दिनांक 13 अप्रैल से 20 अप्रैल तथा 21 अप्रैल से 28 अप्रैल, 2014 की अवधि में किया गया। शिविर गीत के रूप में "भारत जननी जय" गीत को सभी शिविरार्थियों ने कंठस्थ किया, साथ ही सभी वर्गों में "लिंगाष्टकम" सिखाया गया।
इस अनिवासीय शिविर का आयोजन नागपुर में 7 विस्तारों में 10 स्थानों पर किया गया, जिसमें क्रमशः, प्रताप नगर में 43, लक्ष्मी नगर में 25, सोनेगांव स्कूल में 40, मनीष नगर में 28, सिविल लाइंस में 60, शिवाजी नगर में 80, सक्करदरा में 20, रवीद्र नगर में 60, सावरकर नगर में 25 तथा सोनेगांव में 20, ऐसे कुल 401 शिविरार्थी सहभागी हुए। इन शिविरों में मैदानी खेल, सूर्यनमस्कार, कथाकथन, हस्तकला प्रशिक्षण, कृतिगीत के साथ ही स्वामी विवेकानन्द के संदेशों का पठन किया गया।प्रत्येक विस्तार में समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिविरार्थियों ने शिविर के दौरान सिखाए गए सूर्यनमस्कार, कथाकथन, लिंगाष्टकम, गीत, कृति गीत, नाट्य अभिनय तथा अनुभव कथन प्रस्तुत किए। शिविर के समापन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिविरार्थियों के अभिभावक गण सम्मिलित हुए। चयनित शिविरार्थी आवासीय व्यक्तित्व विकास शिविर में सहभागी होंगे।