इंदौर महानगर में “जाग उठी है तरुणाई” विषय पर युवा विमर्श का आयोजन हुआ. विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की इंदौर शाखा द्वारा आनंद मोहन माथुर सभागृह, इंदौर प्रेस क्लब में हुआ।
मा. निवेदिता दीदी, उपाध्यक्ष विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के इंदौर नगर में विवेकानंद केंद्र ने उत्तर पूर्वांचल में चल रहे केंद्र कार्य को लेकर इंदौर महानगर के युवा उद्यमी, डॉक्टर्स, वकील, जस्टिस, मातृशक्ति, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, शिक्षा क्षेत्र केेे शिक्षाविद को लेकर नए वनवासी क्षेत्र में केंद्र कार्य का प्रारंम इस विषय को लेकर एकत्रीकरण किया गया। मा. निवेदिता दीदी ने केंद्र कार्य का उत्तर पूर्वांचल में चल रहे कार्य का अनुभव बताते हुए आहवाहन किये की इंदौर नगर के लोग इस कार्य से जुड़कर राष्ट्र निर्माण के कार्य में सहयोग करे और ऐसे कार्य के लिए खुलकर एकत्रिक आये।
डीएवी पब्लिक स्कूल में सामूहिक सूर्यनमस्कार महायज्ञ विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी के तत्वावधान में बीओआरएल टाउनशिप स्थित डीएवी बीओआरएल पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर सामूहिक सूर्यनमस्कार महायज्ञ का आयोजन किया
ग्वालियर। स्वामी विवेकानन्द की 153 वी जयंती के अवसर पर विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा – ग्वालियर द्वारा “विवेक सन्देश” महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमे युवाओ ने स्वामी विवेकानन्द के विचारो एवं जीवन से स्वयं प्रेरित होकर अपने मित्र बंधुओ को भी प्रेरित किया । केंद्र द्वारा यह कार्यक्रम 5 चरणों में ग्वालियर नगर के प्रमुख स्थानों पर आयोजित किया गया। पहला कार्यक्रम शा. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय में 11 जनवरी को हुआ , जिसमे महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.सुशीला माहौर जी एवं मनोविज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ. नीरा श्रीवास्तव जी ने उद्घाटन किया।