SAMARTHA Karyashala conducted on 27th July 2013 for the faculties of Vivekananda college, by VKK Nagerkoil. The Resource Person was Aa Krishnaswamiji. 86 faculties were there.
Itanagar : 5 March 2013 :Vivekananda Kendra Arun Jyoti has organized workshop entitled “Pariksha De Hastein Hastein” (PDHH) for the students of D. N .G. College on 01 to 05 March at D.N.G. College Auditorium. In order to prepare them mentally, physically and psychologically fit for writing their coming exams confidently. The workshop is of five days which deals on various elements relating to exams.
25,26,27 नव 2012 को स्वामी विवेकानन्द सार्धशती समारोह के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश लोक शिक्षा संचनालय द्वारा प्रदेश के चयनित शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षिक यात्रा का आयोजन किया गया I जिस दौरान कन्याकुमारी स्थित विवेकानन्द पुरम में विवेकानन्द केंद्र द्वारा सभी शिक्षकों को "समर्थ" एवं विद्यार्थियों को "तेजस" प्रतिमान के माध्यम से प्रशिक्षित् किया गया दोनों प्रतिमान शिविरों का सञ्चालन् एक साथ् हुआ I 25 नव.को सभी शिविरार्थियों ने विवेकानन्दपुरम में - गंगोत्री,ग्रामोदय, ARISE AWAKE प्रदर्शनी का अवलोकन किया साथ ही समुद्र के मध्य स्थित राष्ट्रिय शिलास्मारक का चिरस्मरणीय भ्रमण व माँ कन्याकुमारी मंदिर के दर्शन किये जिनकी तप:साधना आज् भी प्रत्येक दर्शनार्थी को प्रेरित करती है I
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी मध्य प्रदेश द्वारा योग प्रतिमान का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कार्यकर्ताओं के लिये किया गया. योग प्रतिमान प्रशिक्षण शिविर मे शिक्षकों के लिये समर्थ शिक्षक उन्मुखिकरण कार्यशाला तथा विद्यालयीन बच्चों के लिये परीक्षा दे हWसते - हWसते का प्रशिक्षण दिया गया. योग प्रतिमान प्रशिक्षण शिविर मे योग, प्रेरणा से पुनरुत्थान, गण चर्चा, खेल तथा योग प्रतिमान समर्थ और परीक्षा दे हWसते - हWसते पर मार्गदर्शन दिया गया और प्रशिक्षणार्थिओं का अभ्यास वर्ग हुआ. कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर मे मध्य प्रदेश के कुल ३० कार्यकर्ताओ ने भाग लिया.
This Yoga Pratiman (Module) is specially designed for Professional and Executives.
Teachers are the role models for the next generation. How tomorrow’s society will be depends on the teachers who influence their students through their personality, conduct, courage and confidence. Thus a strong, confident teacher has an enduring impression on the Society, through his students. Such an important vocation is losing its luster these days and is largely due to the teachers themselves unaware of their power in shaping the society and their role in students’ lives.