परम्पराओं को दुनिया के सम्मुख रखा।
जिससे भारत ने विष्व के अग्रणी देषों में स्थान प्राप्त कर लिया तथा भारत को जगत गुरू के रूप में प्रतिष्ठित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री विनोद लोढा ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द एक अध्यात्मिक पुरूष के साथ ही देशभक्त संन्यासी थे। ३९ वर्ष की आयु में अपने कार्य से सम्पूर्ण भारत तथा विष्व को हिला दिया। केन्द्र के नगर संचालक न्यायमूर्ति श्री सुरेन्द्र नाथ भार्गव ने सारे अतिथियों का स्वागत किया तथा सुबोध पी जी महाविद्यालय में प्राचार्य डा के बी शर्माने सारे अतिथियों का अभिवादन किया साथ ही नगर प्रमुख श्री एन एल शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री राजेष्वर जी के द्वारा हुआ। कार्यक्रम में शहर के गणमान्यजन एवं परिष्कार कालेज संयज टी टी कालेज महिला पोलीटेक्नीक कालेज महाराजा कालेज एवं सुबोध कालेज, के ३५० छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाया।