१७ जुलाई विवेकानंद केंद्र धार में गुरुपूर्णिमा उत्सव सम्पन हुँआ। कार्यक्रम में गुरु कृपा से ही आत्म उन्नति का पथ प्रशस्त होता है। जैसे ही शिष्य परम को प्राप्त करते है, स्वामी विवेकानंद जैसा विराट व्यक्तित्व समाज को प्राप्त होता है। यह बात विवेकानंद केन्द्र द्वारा वात्सल्य मंदिर मे गुरुपुजन कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता डॉ.दीपेन्द्र शर्मा ने कही। उन्होंने कहा की गुरु जिस चेतना की अनुभूति कठिन तप से करता है वह शिष्यों मे आसानी से स्थानातरित कर अनुकरणीय उदहारण प्रस्तुत करता है केन्द्र परंपरा अनुसार ओंकार का पूजन भी किया गया, गुरु स्त्रोत का पाठ विनोद मिश्र जी ने किया, गी
On the auspicious occasion of Gurupoornima, a day long programme was arranged at Aandadham. Ganapathi Homam and Sri Chakra Puja were conducted in the Dakshina auditorium of Anandadham in the early morning. At 10 a.m.