विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी द्वारा महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानन्द के जीवन एवं चरित्र से प्रेरणा लेते हुए योगमय जीवन जीने की कला, चारित्रिक षिक्षा, नैतिक मूल्यों के संवर्द्धन एवं राष्ट्र हित में कार्य करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली ‘‘उठो! जागो!! युवा प्रेरणा प्रतियोगिता’’ के क्रम में अजमेर जिले के सभी राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं के लिए भी इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसके पंजीकरण संबंधित महाविद्यालय स्तर पर ही किए जा रहे हैं।
उक्त जानकारी देते हुए विवेकानन्द केन्द्र के विभाग प्रमुख डाॅ. स्वतन्त्र शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रथम चरण में महाविद्यालय के सभी संकायों के स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानन्द के जीवन एवं कार्य पर आधारित एक पुस्तक ‘भारत जागो विश्व जगाओ’ पर आधारित वस्तुनिष्ठ परीक्षा का आयोजन कर 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों के लिए दूसरे चरण में एक दिवसीय निःशुल्क स्थानिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने का अवसर मिलेगा जिसमें व्यक्तित्व निर्माण कार्यशाला आयोजित करते हुए तीसरे चरण के लिए विद्यार्थियों का चयन पांच दिवसीय निःशुल्क आवासीय उठो जागो युवा प्रेरणा शिविर हेतु किया जाएगा। यह शिविर इस वर्ष भीलवाड़ा में आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश के लब्ध-प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, खेल प्रतिभाएं, सेना से जुड़े विशेषज्ञों, कृषि अनुसंधानकर्ताओं तथा अपने जीवन में कुछ विशिष्ठ, उत्कृष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों से छात्र-छात्राओं के साक्षात्कार का अवसर प्राप्त होगा जिससे उन्हें अपने व्यक्तित्व निर्माण में सहायता मिल सकेगी। साथ ही योग, शिक्षा, स्वाध्याय, संस्कार आधारित ग्रुप चर्चा का भी आयोजन होगा जिससे विद्यार्थियों को बौद्धिक कार्यक्षमता के विकास के साथ ही अपनी श्रेष्ठतम क्षमता प्रदर्शित करने का मंच भी मिल सकेगा।