इंदौर महानगर में “जाग उठी है तरुणाई” विषय पर युवा विमर्श का आयोजन हुआ. विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की इंदौर शाखा द्वारा आनंद मोहन माथुर सभागृह, इंदौर प्रेस क्लब में हुआ।
मा. निवेदिता दीदी, उपाध्यक्ष विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के इंदौर नगर में विवेकानंद केंद्र ने उत्तर पूर्वांचल में चल रहे केंद्र कार्य को लेकर इंदौर महानगर के युवा उद्यमी, डॉक्टर्स, वकील, जस्टिस, मातृशक्ति, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, शिक्षा क्षेत्र केेे शिक्षाविद को लेकर नए वनवासी क्षेत्र में केंद्र कार्य का प्रारंम इस विषय को लेकर एकत्रीकरण किया गया। मा. निवेदिता दीदी ने केंद्र कार्य का उत्तर पूर्वांचल में चल रहे कार्य का अनुभव बताते हुए आहवाहन किये की इंदौर नगर के लोग इस कार्य से जुड़कर राष्ट्र निर्माण के कार्य में सहयोग करे और ऐसे कार्य के लिए खुलकर एकत्रिक आये।
विवेकानंद केंद्र के संस्थापक मा. एकनाथजी रानडे इनका १०० वा जन्म दिवस १९ नवम्बर २०१४ से चल रहा है, इस पर्व को केंद्र मा. एकनाथजी जन्म शती पर्व के नाम से मना रहा है। अतः इस अवसर पर विवेकानंद केंद्र राजेंद्र नगर विस्तार में परिपोषक सम्मलेन का आयोजन किया गया। सम्मलेन में मुख्य रूप से विवेकानंद केंद्र के माननिय प्रान्त प्रमुख श्री भवरसिंह राजपूत व माननिय प्रान्त संचालक श्री मनोहर देव उपस्थित थे। श्री राजपूत जी ने मुख्य उद्बोधन में परिपोषक योजना की संकल्पना को स्पष्ट करते हुए बताया की भारत यह राष्ट्र के रूप में खड़ा होना है अतः उसके लिए मा.
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा इंदौर की और से मा. एकनाथजी जन्म शती पर्व के अंतर्गत सफल युवा युवा भारत अभियान का युवा सेवा प्रशिक्षण शिविर दिनांक ९ अप्रैल से १२ अप्रैल २०१५ को इन्दौरे नगर में मानव सेवा ट्रस्ट में आयोजित किया गया। शिविर में चिंतन युवा सेवा के विषयों को लेकर किया गया।
शिविर में मा. एकनाथजी के गुणों को लेकर गण के नाम दिए गए थे – १. दृढ़ता, २. सातत्य, ३. निष्ठा, ४. संगठन।