साथ खाने,साथ खेलने,व साथ गाने से संगठन का निर्माण होता है ! इसी संकल्पना को साकार करता हुआ “अमृत परिवार मिलन” कार्यक्रम 15 दिसंबर को संपन्न हुआ ! यह आयोजन विवेकानन्द केंद्र मध्यप्रांत की भोपाल शाखा द्वारा किया गया था |
विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी शाखा भोपाल द्वारा “स्वामी विवेकानन्द चित्र अनावरण कार्यक्रम” का आयोजन किया जा रहा है , युवा आयाम के अंतर्गत इस आयोजन का उद्देश्य शैक्षिणिक संस्थानों में स्वामी जी के जीवन पर आधारित पवार प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से युवाओं के समक्ष प्रबोधन व समारोह के आगामी महाभियान 11 सिताम्बर “भारत जागो दौड़” हेतु आह्वान है !
विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी शाखा भोपाल द्वारा गुरू पूर्णिमा उत्सव का आयोजन अ.भा.वि.प. के सभागार में किया गया ! इस आयोजन में “स्वामी विवेकानन्द और विश्व गुरू भारत” विषय पर व्याख्यान रखा गया था वक्ता के रूप मे रा.स्व.से.संघ के क्षेत्र प्रचारक माननीय रामदत्त जी चक्रधर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ! रामदत्त जी विषय का आरम्भ करते हुए बताया कि यदि आज हम भारत को विश्व गुरू के पद पर प्रतिष्ठित करने हेतु संकल्पित है तो निश्चित रूप से यह पूर्व में विश्व गुरू रहा है यह सिद्ध होता है इसलिए जिन कारणों से भारत की यह प्रतिष्ठा थी
विश्व बन्धुत्व दिवस के परिप्रेक्ष्य मे मध्य प्रान्त के महाविद्यालयीन अभियान "विवेक सन्देश" का प्रथम कार्यक्रम दिनांक ५ सितम्बर को महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय भोपाल मे संपन्न हुआ। उदघाटन संस्था प्राचार्य एवं प्रान्त प्रमुख आ.रामभुवन जी द्वारा किया गया, विवेकानन्द केन्द्र के १२ कार्यकर्ता कार्यक्रम व्यवस्थामें रहे।