Pranayam Satra - Jodhpur
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा जोधपुर द्वारा पञ्च दिवसीय *प्राणायाम सत्र* का आयोजन किया जा रहा है।
इस सत्र के अंतर्गत प्राणायाम की थ्योरी व प्रैक्टिस के पर योग व प्राणायाम एक्सपर्ट्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस सत्र में कपाल भाति, भस्त्रिका, यौगिक श्वसन, नाड़ी शुद्धि, भ्रामरी, उज्जायी, शीतली, शीतकारी आदि शुद्धिकरण क्रियाओं एवं प्राणायाम के बारे में सूक्ष्मता से हम सभी जानने एवं प्रशिक्षित होने वाले हैं।
इस अवसर का लाभ उठाएँ
अतः आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करें व करवाएं।
दिनांक :- 11/07/21 से 15/07/21 तक
समय:- प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक
रजिस्ट्रेशन लिंक
https://forms.gle/M2TALqkQTUXYg4KX9
रजिस्ट्रेशन शुल्क: ₹50
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के पश्चात अपनी सीट सुनिश्चित करने हेतु रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराने के लिए गूगल पे द्वारा निम्नांकित नंबर पर जाकर शुल्क जमा कराएं
8331966501
अथवा इस मैसेज के साथ सलंग्न क्यू आर कोड को स्कैन करके शुल्क भरें।
विशेष:- इस सत्र में प्रतिभागी ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से एवं प्रत्यक्ष (ऑफलाइन) माध्यम से भी भाग ले सकते हैं।
ऑफलाइन के लिए पता:- विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा जोधपुर, *योगक्षेम*, गीता भवन, जोधपुर।
☎️ सपर्क सूत्र:- श्याम मालवीय, योग वर्ग प्रमुख:- +91 98289 21166
पंकज व्यास, योग वर्ग सह प्रमुख:- +91 76159 68526