अमृत परिवार मिलन: तेज़पुर
विवेकानन्द केन्द्र कन्यकुमारी, शाखा - तेज़पुर द्वारा अमृत परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार, 09 अप्रैल 2024 को KRC होटल, होम स्टे, कछारी गाँव, तेज़पुर, असम में शाम 4:00 से 6:00 बजे तक किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ प्रचारक माननीय नंदलालजी जोशी (बाबाजी), अखिल भारतीय अधिकारी, कुटुम्ब प्रबोधन रहेंगे।
यह कार्यक्रम मारवाड़ी युवा मंच तेज़पुर शाखा एवं तेज़पुर जागृति शाखा के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।
अमृत परिवार का महत्व:
परिवार समाज की मूलभूत इकाई है। परिवार जिसमें अमृत संस्कृति तथा धर्म का पालन किया जाता है, वह अमृत परिवार है। अमृत परिवार मिलन कार्यक्रम का उद्देश्य परिवारों को एक साथ लाना और उन्हें अमृत संस्कृति के साथ जोड़ना है।
इस कार्यक्रम में, परिवारों को समूहिक तर्क, खेल, और परस्पर संवाद के माध्यम से अमृतत्व का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए:
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए, कृपया 9101588124, 8724840995 पर कॉल करें
आइए, हम सब मिलकर इस कार्यक्रम में भाग लें और अमृत परिवारों का निर्माण करें।