
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-गया नगर द्वारा योग सत्र का आयोजन शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022 से रविवार, 24अप्रैल 2022 तक प्रात: 6:00 - 7:30 बजे तक धर्मशाला भवन, रमना रोड, गया में किया गया जिसमे कुल पंजीयन 23 की हुई जिसमे ओसतन उपस्थिति 17 की रही
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा- गया द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम सोमवार, 14 मार्च 2022 को प्रातः 7:00 - 9:00 तक धर्मशाला भवन, रमना, गया में मनाया गया । जिसमे कुल उपस्थिति 55 की रहा ।