आयोजित दो दिवसीय युवा सम्मेलन: ग्वालियर
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी मध्य प्रांत द्वारा 1 और 2 जून 2024 को लिटिल एंजल हाई स्कूल ग्वालियर में दो दिवसीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में 80 से अधिक युवाओं ने भाग लिया और समाज सेवा एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।
पहले दिन:
- सम्मेलन का उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी प्रकल्प नीडम के संचालक श्री लोकेन्द्र पाराशर उपस्थित थे। उन्होंने युवाओं को समाज में समानता लाने और अस्पृश्यता जैसी बुराइयों को मिटाने के लिए प्रेरित किया।
- केंद्र के भोपाल नगर के सह प्रमुख श्री अमिताभ श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं को कमजोरों को सशक्त बनाने और देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।
- केंद्र के मध्य प्रांत प्रमुख श्री भंवर सिंह राजपूत ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं को भारत का भविष्य मानते थे और उनसे देश को परम वैभव पर पहुंचाने की अपेक्षा रखते थे।
- ग्वालियर विभाग संचालक श्री अजय शर्मा ने युवाओं को प्रेरक कहानियां सुनाकर उन्हें प्रेरित किया।
- एसडीओपी बेहत ग्वालियर श्री संतोष पटेल ने अपने जीवन के अनुभव साझा किए और युवाओं को कठिन परिस्थितियों में भी हार न मानने की प्रेरणा दी।
दूसरे दिन:
- वरिष्ठ पत्रकार श्री नितिन त्रिपाठी ने कहा कि युवाओं में देश को आगे बढ़ाने की क्षमता है और उन्हें पत्रकारिता जैसे क्षेत्रों में राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करना चाहिए।
- लिटिल एंजल स्कूल के संचालक श्री सुनील ओल्यारी ने शिक्षा के महत्व पर बल दिया और युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज के लिए सदैव सहायक बने रहें।
- अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र की डिप्टी डायरेक्टर पल्लवी राय ने युवाओं को जागरूकता से कार्य करने और अपने ज्ञान का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
- प्रसिद्ध व्यवसायी श्री रूपेश मित्तल ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जो हम समाज को देते हैं वही हमें वापस मिलता है।
सम्मेलन के समापन पर:
- युवाओं ने वृक्षारोपण, जल संरक्षण, स्वच्छता, ग्राम विकास जैसी गतिविधियों में भाग लेने का संकल्प लिया।
- वक्ताओं ने युवाओं को महापुरुषों और समाज के आदर्श व्यक्तियों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
यह सम्मेलन युवाओं के लिए प्रेरणादायी रहा और उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।