विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा-भोपाल के द्वारा 11 सितम्बर को विश्व बंधुत्व दिवस का कार्यक्रम हिंदी भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री जयभान सिंह पवैया (उच्च शिक्षा मंत्री म.प्र.सरकार) व अध्यक्षता श्री सुरेंद्र मित्तल जी (नगर संचालक वि. कें. भोपाल) ने की। कार्यक्रम में उठो! जागो!! युवा प्रेरणा अभियान के तहत हुई सफल युवा! युवा भारत!! व भारत जागो! विश्व जगाओ!! पुस्तक पर हुई प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व महाविद्यालय स्तर व भोपाल स्तर पर प्रथम तीन प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। उठो!जागो!! युवा प्रेरणा अभियान के लिए भोपाल के 22 महाविद्यालयों/संस्थाओं में संपर्क किया गया था जिसमे सफल युवा! युवा भारत!! व भारत जागो! विश्व जगाओ!! पुस्तक के लिए 1046 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था तथा 800 विद्यार्थियों ने प्रतियोगी परीक्षा में भाग लिया था। कार्यक्रम में 15 संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने इस अभियान में उत्कृष्ट सहयोग किया था।
कार्यक्रम में केंद्र वर्ग भी रखा गया था जिसमें विद्यार्थियों के 13 गण बनाये गए थे। कार्यक्रम में श्री रामभुवन सिंह कुशवाह (मध्य प्रान्त सह संचालक), श्री सुरेश सोनी जी (व्यवस्था प्रमुख, मध्य प्रान्त) श्री काले जी (सह व्यवस्था प्रमुख, मध्य प्रान्त) श्री गोविन्द खांडेकर जी (प्रान्त कार्यालय प्रमुख) श्री रमेश मालवीय जी (व्यवस्था प्रमुख, भोपाल विभाग), श्री धीरेंद्र भदौरिया जी (संपर्क प्रमुख, भोपाल विभाग) श्रीमती जलज कुमारी, श्री कैलाश पन्त जी, श्री सौरभ शुक्ला जी (नगर प्रमुख, भोपाल) श्री सूरज चौहान जी (व्यवस्था प्रमुख, भोपाल), श्री किशोर वालुजंकर जी, श्री राहुल जैन जी (विमर्श संयोजक), श्री जितेंद्र प्रजापत जी (कार्यपद्धति संघटक) आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की उपस्थिति संख्या 650 रही।