विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा बिलासपुर द्वारा युवा प्रेरणा शिविर का आयोजन 25 नवंबर से 29 नवंबर तक किया गया है इसमें लगभग 80 शिविरार्थी शामिल तथा कार्यकर्ताओं को मिलाकर कुल संख्या लगभग 100 है,l
इस शिविर का उद्देश्य युवा में राष्ट्रीय चेतना का जागरण करते हुए उन्हें चारित्रिक दृष्टि से उन्नत बनाना है ताकि यह सभी युवा विवेकानंद केंद्र के मनुष्य निर्माण से राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने में यथोचित सहयोग प्रदान कर सकेlअलग-अलग महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालय से उठो जागो युवा अभियान के अंतर्गत लिखित परीक्षा एवम् युवा कार्यशाला के माध्यम से चयनित युवक - युवतियों का यह शिविर है ।
आदरणीय रचना दीदी मध्य प्रांत संगठक विवेकानंद केंद्र शिविर अधिकारी के रूप में इस शिविर में उपस्थित रहेंगी l इस का उद्घाटन सत्र 25 नवंबर की संध्या को हुआ, जिसमें विवेकानंद केंद्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉक्टर उल्लास वारे जी तथा संघ के विभाग संघचालक आदरणीय काशीनाथ गोरे जी मंचासीन हुए, उन्होंने अपने उद्बोधन में वैभवशाली भारत के इतिहास में प्रकाश डालते हुए भारत के 'सोने की चिड़िया' होने के पीछे वैदिक धर्म के पालन होने को बताया साथ ही उन्होंने साथ मिलकर कार्य करने पर जोर दिया l
यह शिविर बहतराइ रोड स्थित इन डोर स्टेडियम बिलासपुर में आयोजित किया गया है जो की 29 नवंबर 2016 तक चलेगा, राष्ट्र कार्य में सहयोग हेतु युवाओं से आह्वान के साथ समापन सत्र होगा l