विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी बिहार प्रान्त में मई एवं जून माह में तीन स्थानों पर कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया | दिनांक 28 मई से 2 जून तक पटना में स्थानीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ, जिसमे कुल २२ कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया | प्रशिक्षण शिविर में विशेष रूप से संस्कार वर्ग को प्रारंभ करने की दृष्टि से प्रशिक्षण दिया गया | शिविर के पश्चात कुल 3 स्थानों पर संस्कार वर्ग प्रारंभ किए गए | इसी प्रकार भागलपुर विभाग का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 3 जून से 7 जून तक नौगछिया के जैरामपुर ग्राम में हुआ | दिनांक 2 जून को शिविर का रिपोर्टिंग था | कुल 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया | इस प्रशिक्षण शिविर का भी केंद्र बिंदु संस्कार वर्ग ही था | शिविर के पश्चात् 4 संस्कार वर्ग प्ररम्भ हुए | तीसरा शिविर राँची और जमशेदपुर विभाग का रांची में संपन्न हुआ | इसमें कुल 16 कार्यकर्ता उपस्थित थे | इस शिविर के पश्चात राँची में 3 संस्कार वर्ग प्रारंभ हुए और जमशेदपुर में 2 संस्कार वर्ग प्रारम्भ हुआ |