विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, बिलासपुर द्वारा 16 मार्च 2025 (रविवार) को होली उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धांजलि से हुई, जिसमें माननीय अपर्णा दीदी (जीवनव्रती कार्यकर्ता) सहित केंद्र परिवार के स्थानिक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके पश्चात तीन ओंकार और प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। श्री अनिल जी साहू (नगर प्रमुख) ने केंद्र का परिचय दिया, जिससे उपस्थित लोगों को विवेकानंद केंद्र की गतिविधियों की जानकारी मिली। डॉ. उल्लास जी वारे (विभाग सह-संचालक, छत्तीसगढ़) ने अमृत परिवार विषय पर मार्गदर्शन दिया और इसकी महत्ता को विस्तार से समझाया।
इस अवसर पर होली के पारंपरिक गीतों का गायन, भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित नृत्य प्रस्तुति, और खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्कार वर्ग के बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे आयोजन और भी जीवंत बन गया। सभी ने आनंदपूर्वक सहभागिता निभाई और कार्यक्रम के पश्चात संपूर्ण परिवार सहित अमृत भोजन का आनंद लिया।
इस आयोजन को सफल बनाने में श्री विवेक जी पांडे (सह नगर प्रमुख), श्री भरत जी पाखमोड़े, राहुल साहू (युवा प्रमुख), गौरव साहू (संस्कार वर्ग प्रमुख), श्री योगेंद्र राठौड़ (नगर संगठक) का विशेष योगदान रहा, जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ. शीला शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में कुल 40 लोगों ने भाग लिया। यह होली उत्सव केवल रंगों का त्योहार नहीं था, बल्कि यह संस्कृति, एकता और आध्यात्मिकता का संगम भी था। विवेकानंद केंद्र, बिलासपुर समाज में सेवा और सांस्कृतिक जागरूकता को निरंतर प्रोत्साहित करता रहेगा।