
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, बिलासपुर द्वारा 16 मार्च 2025 (रविवार) को होली उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धांजलि से हुई, जिसमें माननीय अपर्णा दीदी (जीवनव्रती कार्यकर्ता) सहित केंद्र परिवार के स्थानिक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके पश्चात तीन ओंकार और प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। श्री अनिल जी साहू (नगर प्रमुख) ने केंद्र का परिचय दिया, जिससे उपस्थित लोगों को विवेकानंद केंद्र की गतिविधियों की जानकारी मिली। डॉ. उल्लास जी वारे (विभाग सह-संचालक, छत्तीसगढ़) ने अमृत परिवार विषय पर मार्गदर्शन दिया और इसकी महत्ता को विस्तार से समझाया।