विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा बिलासपुर द्वारा योग सत्र का आयोजन किया गया, यह योग सत्र 10 दिनों का था, जो कि 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक प्रातः 5:45 से 7:30 तक प्रतिदिन गणेश एनक्लेव, कोनी, बिलासपुर में हुआ, जिसमें योग-आसन, योग की उच्च क्रियाएं एवं योग के सिद्धांतों को बताया गया तथा प्रतिदिन क्रमिक अभ्यास के माध्यम से सिखाया गया । चार महिलाएं एवं कुल 17 योग प्रशिक्षार्थी की उपस्थिति दैनिक रूप से रहती थी, इसका प्रारंभ "तीन ओंकार एवं सहनाभवतु" से तथा समापन "सर्वे भवंतु" से होता था ।