Skip to main content

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा ग्वालियर द्वारा दिनांक 3 मार्च 2015 को ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में अमृत परिवार मिलन का कार्यक्रम किया गया । जिसमें केन्द्र की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा सु .श्री निवेदिता भिड़े दीदी ने कार्यशाला के माध्यम से संयुक्त परिवार का महत्व अपने बोद्धिक , मंथन व खेल के माध्यम से समजाते हुयें कहाँ की : हमें अपने दाम्पत्य जीवन को तोड़ना नहीं बल्कि जोड़ना है | इसके लिए पति -पत्नी के बिच समझदारी विकसित करना होगी । कार्यक्रम मंगलाचरण ,गीत से प्रारम्भ हुआ । जिसके बाद 5 गणों में मंथन , प्रस्तुति तथा मा.एक.जन्म.श.पर्व के लिए आह्वान करते हुये कार्यक्रम का समापन हुआ । इसी प्रकार उक्त कार्यक्रम ग्वालियर विभाग के भिंड नगर में 4 मार्च को सम्पन्न हुआ।

Get involved

 

Be a Patron and support dedicated workers for
their YogaKshema.

Camps

Yoga Shiksha Shibir
Spiritual Retreat
Yoga Certificate Course

Join as a Doctor

Join in Nation Building
by becoming Doctor
@ Kendra Hospitals.

Opportunities for the public to cooperate with organizations in carrying out various types of work