विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी शाखा भोपाल द्वारा “स्वामी विवेकानन्द चित्र अनावरण कार्यक्रम” का आयोजन किया जा रहा है , युवा आयाम के अंतर्गत इस आयोजन का उद्देश्य शैक्षिणिक संस्थानों में स्वामी जी के जीवन पर आधारित पवार प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से युवाओं के समक्ष प्रबोधन व समारोह के आगामी महाभियान 11 सिताम्बर “भारत जागो दौड़” हेतु आह्वान है !
प्रत्येक महाविद्यालय या कोचिंग सेंटर में एक से डेढ़ घंटे के इस कार्यक्रम का पूरा प्रबंध सम्बंधित महाविद्यालय या कोचिंग सेंटर के द्वारा ही किया जाता है विवेकानन्द केंद्र की ओर से एक वक्ता रहते हैं जो पी.पी.टी. से स्वामी जी का जीवन विद्यार्थियों के सामने रखते है एवं एक स्वामी जी का मढ़ा हुआ चित्र महविद्यालय में आनावरित किया जाता है सभागृह के बाहर साहित्य स्टाल व भारत जागो दौड़ हेतु पंजीयन की व्यवस्था होती है ! दिनांक 1 से 7 सितम्बर तक इस तरह के आयोजन रहेंगे 8 सितम्बर को एक बड़ी बैठक व वतावरण निर्मिती हेतु रेली का आयोजन किया जाएगा ! इस पूरे कार्यक्रम की रचना में केंद्र के द्वारा स्वतंत्र नगर संयोजक, संपर्क टोली , वक्ता टोली , सूचना प्रमुख की रचना की गई है ! हमारा प्रयास आधिकाधिक युवाओं का पंजीयन व नए युवा कार्यकर्ता निर्माण है नगर के स्वाध्याय वर्ग में बढ़ती हुई संख्या इसके सकारात्मक परिणाम की परिचायक है !