Skip to main content
Pariksha De Hanste Hanste - Haldwani
25 नवंबर 2021, बृहस्पतिवार को विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, हल्द्वानी शाखा  ने "परीक्षा दे हँसते-हँसते" कार्यशाला का आयोजन हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी में आयोजित किया। इस कार्यक्रम में कक्षा दसवीं के 90 छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में बच्चों को  परीक्षाओं को कैसे एक बोझ ना समझ कर  हँसते-हँसते   सामना कर सकते है यह विधि बताई। 
sadhana-diwas-jodhpur-november-2021
विवेकानंद केंद्र के संस्थापक माननीय श्री एकनाथजी रानाडे की 107 वी जयंती 'साधना दिवस' 19 नवंबर 2021 को गीता भवन, जोधपुर में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में जोधपुर के 14 सेवाभावी संगठनों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। 
Sadhana Diwas Bhagalpur
विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी ,शाखा-भागलपुर द्वारा साधना दिवस का कार्यक्रम 19 नवंबर 2021 को संध्या 4:00 से 5:30 को केंद्र कार्यालय (402, कृष्णा कुञ्ज अपार्टमेंट, तिलकामांझी, भागलपुर) में मनाया गया। जिसमें 20 दायित्ववान कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
Mann. HanumanthaRaoji, the Vice President of Vivekananda Rock Memorial and Vivekananda Kendra addressing the audience.
SadhanaDiwas was celebrated in our school on 19.11.2021 at 2.45 p.m. to pay our homage and gratitude to Mann. EknathjiRanade, the man with Capital ‘M’ who lived up to the ideal ‘One life, One Mission’. He has a special place in the little hearts of the people as a man of humanity, founder of Vivekananda Kendra and his remarkable task ‘The construction of Vivekananda Rock Memorial’.t
Sadhana Diwas Patna
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-पटना द्वारा साधना दिवस का कार्यक्रम रविवार, 21 नवम्बर 2021 को संध्या 4:00-5:30 को केंद्र कार्यालय 162 , पाटलीपुत्रा कॉलोनी , पोस्ट ऑफिस के पास, पटना में मनाया गया। जिसमें 25 दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विवेक चेतना १४ नोव्हेम्बर २०२१
विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी,महाराष्ट्र प्रांत के *विवेक चेतना* उपक्रमतहत एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया जिसका अंतिम चरण रविवार दिनांक 14 नवंबर 2021 को पूर्ण हुआ। डा. श्री. गिरीश बापट, संचालक ज्ञान प्रबोधिनी पूना एवं सुश्री. निवेदितादीदी भिडे, (पद्मश्री पुरस्कृत) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के मार्गदर्शक शब्दोंसे संपन्न हुआ।

Get involved

 

Be a Patron and support dedicated workers for
their YogaKshema.

Camps

Yoga Shiksha Shibir
Spiritual Retreat
Yoga Certificate Course

Join as a Doctor

Join in Nation Building
by becoming Doctor
@ Kendra Hospitals.

Opportunities for the public to cooperate with organizations in carrying out various types of work