VISHWABHANU -
Bimonthly Bulletin of Vivekananda Kendra Vedic Vision Foundation is
released today covering the month April and May 2012.
Acharya Prashikshan Shibir:
14th APS was conducted at the Kendra Head Quarters, Kanyakumari. 118 teachers participated in the 25 days Shibir. The state wise details of the participants are given below.
VK, Shimla branch organised a free Homoeopathic medical camp in its premises on 20/5/12 Sunday with sponsorship from Prof. S.R.Mehrotra, Retd. Professor in History, H.P.University, Shimla. Dr. Poonam Sood, D.H.M.S. from Rammandir Market treated the patients. About 43 patients got benefit from this camp. All the patients were given free medicine also.
Deep ecology is not just theory and understanding of an analytical science. It is based on a deeper and holistic experience. What do the green fire in a dying wolf's eye and the voice of a mountain tell an ecologist? Read how an unitary experience becomes the basis of for the transformation of a conventional ecologist into a deep ecologist.
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा नागपुर की ओर से नागपुर से 65 किमी पर स्थित स्वामी विवेकानन्द विद्यालय (देवालापार) सुरम्य परिसर में दिनांक 5 से 9 जून 2012 की अवधि में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिये व्यक्तित्व विकास शिविर (निवासी) किया गया | इसमें 70 शिविरार्थियों ने भाग लिया। इस चार दिवसीय निवासी व्यक्तित्व विकास शिविर में बच्चों के बौद्धिक विकास के लिये भारत जागो-विश्व जगाओ, स्वामी विवेकानन्द की भारत भक्ति, ऐसे बनें हम भी, संस्कार वर्ग क्यों और कैसे ? इन विषयों पर श्री लखेशजी, सुश्री प्रियंवदाताई पांडे, सौ. क्षमाताई दाभोड़कर, डॉ. श्री मोरेश्वरजी इन विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
कन्याकुमारी । भारतमाता के प्रति अगाध प्रेम को संस्कार वर्ग के माध्यम से प्रगट करने वाले विवेकानन्द केन्द्र के बाल-तरूण कार्यकर्ताओं का शिविर हाल ही में दिनांक २३ से २९ मई को सम्पन्न हुआ । इस अखिल भारतीय संस्कार वर्ग प्रशिक्षण शिविर में ६४ भाई तथा ५२ बहनें, इस प्रकार कुल ११६ शिविरार्थी देश के विभिन्न राज्यों से सहभागी हुए ।