विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-पटना के द्वारा विश्वबंधुत्व दिवस के सुअवसर पर ऑनलाइन विमर्ष का आयोजन आज दिनाँक :- 11/09/2020 को संध्या 5 बजे किया गया। यह कार्यक्रम ऑनलाइन गूगल मीट पर किया गया। जिसके मुख्य वक्ता श्री अभयानंद जी (IPS) , पूव पुलिस महानिदेशक, बिहार रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ तीन ओम कर पार्थना ओर गीत के माध्यम से हुआ। फिर विवेक वाणी के पश्चात मुख्य वक्ता का उद्बोधन शुरू हुआ।