
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी बिहार-झारखण्ड प्रान्त द्वारा प्रान्तीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शनिवार 25 दिसम्बर 2021 से शुक्रवार 31 दिसम्बर 2021 तक माहुरी मण्डल भवन, गया में किया गया। जिसमे पुरे प्रान्त से 16 शिविरार्थियों की उपस्थिति रही। संचालन चमू और व्यवस्था चमू की संख्या 8 की रही।