विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की सोनीपत शाखा द्वारा योग सप्ताह के अंतर्गत जिंदल यूनिवर्सिटी के सामने एक्सप्रैस सिटी सोसाइटी के मुख्य पार्क में दिनांक 24.06.2023 से 28.06.2023 तक पांच दिवसीय ‘प्राणायाम सत्र’ का आयोजन हुआ । जिसमें विवेकानंद केन्द्र के हरियाणा प्रांत के सह संगठक एवं केन्द्र के जीवनवृत्ति कार्यकर्त्ता श्री धर्मेन्द्र जी ने पंचकूला से आकर इस सत्र को कराया । उन्होंने योग की क्रियाओ के साथ-साथ अलग-अलग तरह के प्राणायाम जैसे भ्रत्सिका, भ्रामरी, उज्जैयी, कपालभाति, नाडी शोधन, सूर्य नमस्कार आदि के वैज्ञानिक महत्व को समझाते हुए प्राणायाम करवाया ।
विवेकानंद केन्द्र की गतिविधियों से भी निवासियों को अवगत कराया किस तरह विवेकानंद केन्द्र समाज के लिए समर्पित संस्था है और सोनीपत शाखा भी समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है । सोसाईटी के लगभग 30-35 निवासियों ने इसका लाभ लिया । विवेकानन्द केन्द्र के सदस्य, विभाग संचालक श्री सुधीर गर्ग, सह विभाग प्रमुख डा. कविता, युवा प्रमुख श्री अनिल शर्मा, श्री संजय भूटानी, दीपांकर मदान, मुकेश गोयल, संदीप श्रीवास्तव आदि भी उपस्थित रहें ।