भारत ने विश्व को योग के माध्यम से शारिरिक, मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का एक सशक्त विकल्प दिया जिसे आज पूरे विश्व ने सहर्ष स्वीकार किया है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किया जाने वाला अभ्यास प्रतिदिन हमारे दैनिक जीवन में भी शामिल होना चाहिए, जिससे हमारा जीवन सहज व सुंदर बन सके। ये विचार पूर्व महापौर घनश्याम ओझा ने विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा-जोधपुर की और से आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य समारोह में व्यक्त किये।
विभाग प्रमुख व योग विशेषज्ञ प्रेम रतन सोतवाल ने बताया कि विवेकानंद केंद्र द्वारा इस बार जोधपुर शहर के गीता भवन, सत्संग भवन व कुड़ी सेंट्रल पार्क पर तीन स्थानों पर योग सत्रों का आयोजन किया गया।।
मुख्य समारोह गीताभवन में विवेकानंद केंद्र के जीवन व्रती व तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व प्रशासनिक अधिकारियों को योग प्रशिक्षण देने वाले योग एक्सपर्ट शिवपूजन सिंह ने अपने उदबोधन में बताया कि योग का अर्थ है जुड़ना, शरीर का मन से जुड़ाव, मन का आत्मा से जुड़ाव व आत्मा का सम्पूर्ण सृष्टि से जुड़ाव ही योग है। योग एक सतत क्रिया है जो मानव का प्रकृति के साथ संबंध स्थापित करती है।
अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए केंद्र के नगर प्रमुख डॉ अमित व्यास ने बताया कि विवेकानंद केंद्र जोधपुर, गीता भवन में वर्ष भर नियमित रूप से निःशुल्क योग की कक्षा संचालित की जाती हैं ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए व्यवस्था प्रमुख एन. के. प्रजापत ने बताया कि सामूहिक प्रोटोकॉल में लगभग 90 महिला, पुरुषों ने सहभाग लिया। कार्यक्रम में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास संपर्क प्रमुख पंकज व्यास ने कराया तथा रवि गुप्ता, अमिता बोहरा, हिमांशु, महेश बोहरा, तनु,भूमिका, दीपिका, आकांशा, योगेश, योगेंद्र आदि ने सहयोग किया।
केंद्र के संपर्क प्रमुख पंकज व्यास ने बताया की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में विवेकानंद केंद्र द्वारा वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के 78 भावी योग शिक्षकों को योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया तथा योग की सूक्ष्म जानकारियां प्रदान की गई।
वृद्धजनों को समर्पित अनुबंध , वृद्ध आश्रम में 75 वृद्ध जनों को केंद्र द्वारा योग का अभ्यास कराया गया। इसी के साथ ABM स्कूल शास्त्री नगर में योग का अभ्यास विवेकानंद केंद्र द्वारा करवाया गया।
सत्संग भवन- सरदारपुरा में स्थित सत्संग भवन में 20 दिवसीय योग शिविर के पश्चात आज राष्ट्रीय प्रोटोकॉल के साथ विवेकानंद केंद्र के योग विशेषज्ञ प्रेम रतन सोतवाल ने योग का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भगवती लाल जी कपूरिया, कैलाश जी शारडा सहित 85 साधको ने सहभाग लिया। इस अवसर पर सत्संग भवन समिति की ओर से विवेकानंद केंद्र के योग विशेषज्ञों का सम्मान किया गया तथा आगे के लिए वर्ष भर योग करने का संकल्प लिया गया। 'विडोल' आयल कंपनी के राहुल की और से प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में गौरव शर्मा, संजय देव, दिव्यांशा आदि का सहयोग रहा।
सेंट्रल पार्क सेक्टर-1 कुड़ी हाउसिंग बोर्ड और विवेकानंद केंद्र की ओर से आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम में सुरेन्द्र मेवाड़ा(उपसरपंच कुड़ी) के मुख्य आथित्य में विनीत कपूर, भगवान पंवार, प्रदीप माथुर, मनीष राठौड़ के सहयोग से सेंट्रल पार्क सेक्टर-1 कुड़ी हाउसिंग बोर्ड में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में कुल 195 नागरिकों ने सहभाग लिया।