विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर की ओर से आज शनिवार 12 जनवरी 2019 को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर युवा शंखनाद रैली का आयोजन किया गया। नगर प्रमुख रविंद्र कुमार जैन ने बताया कि रैली का शुभारंभ गांधी भवन से किया गया । रैली में महाविद्यालयों विभिन्न विद्यालयों के युवाओं व विद्यार्थियों के साथ साथ सामाजिक संगठनों तथा विवेकानंद केंद्र अजमेर के कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता निभाई । रैली में युवाओं ए विद्यार्थियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा स्वामी जी के अनमोल वचन लिखी हुई तख्तियां और बैनर के साथ कौन चले कौन चले स्वामी जी के वीर चलेए भारत जागो विश्व जगाओए दाल बाटी चूरमा हम भारत के सूरमाए नारे लगते हुए शहर के प्रमुख मार्गो मदार गेट चूड़ी बाजार नया बाजार से आगरा गेट होती हुई बजरंगगढ़ चौराहा पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गई । सभा को संबोधित करते हुए केंद्र भारती के सह संपादक उमेश चौरसिया ने राष्ट्रीय युवा दिवसए स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि वेदांत के विख्याता और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरुए युवाओं के प्रेरणा स्रोतए संपूर्ण भारतवर्ष के गौरव विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलकर ही हम मनुष्य निर्माण और अपने देश का पुनरुद्धार कर सकता हैं । उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन की प्रेरणादाई बातों को कहानियों के रूप में उपस्थित जनसमूह को बताया। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने बजरंगगढ़ चौराहे पर भारत माता के चित्र पर दीपदान किया । बजरंगगढ़ चौराहे पर विवेकानंद केंद्र अजमेर द्वारा लगाए गए स्वामीजी का चित्र सेल्फी के लिऐ विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।