विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा - अजमेर द्वारा सामुदायिक भवन मधुबन कॉलोनी, नाका मदार में 7 अप्रैल 2024 को "अमृत परिवार होली मिलन कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परिवारों को एक साथ लाना और भारतीय संस्कृति के जीवन मूल्यों को बढ़ावा देना था।
विवेकानन्द संदेश यात्रा के अनुवर्तन में एकदिवसीय *"अमृत परिवार प्रशिक्षण कार्यशाला"* का आयोजन किया गया। जिसमें फुलेरा, जयपुर, अजमेर, किशनगढ़, भीलवाड़ा नगरों से दम्पति परिवारों ने हिस्सा लिया। इसमें..
इस योग सत्र में विद्यार्थियों को श्वसन के अभ्यासों के साथ ही शिथिलीकरण अभ्यास सिखाए गए तथा बीजमंत्रों के साथ सूर्यनमस्कार का अभ्यास सिखाया गया। इसके अतिरिक्त मन को शांत रखने के लिए आसन कराए गए तथा कपालभाति क्रिया, नाड़ी शुद्धि प्राणायाम एवं भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास भी कराया गया। विवेकानन्द केन्द्र अजमेर के युवा प्रमुख अंकुर प्रजापति ने अभ्यासों का प्रदर्शन किया तथा सत्र समन्वयक प्रो0 आयुष्मान गोस्वामी रहे।
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की अजमेर शाखा द्वारा आज 28 फरवरी 2023 को क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर के M.Ed एवं B.Ed कक्षा के विद्यार्थियों के लिए योग परिचय सत्र का आयोजन किया गया। इस योग परिचय सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों में नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रमों में योग शिक्षा का जुड़ाव एवं उसके प्रैक्टिकल एप्लीकेशन को लेकर के रहा।