विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, बिहार-झारखण्ड प्रान्त के तीनो विभाग में 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' का आयोजन कुल 21 स्थानों पर किया गया।
पटना विभाग के गया नगर के तहत मथुरासिनी दुर्गास्थान, मानपुर 2. धर्मसभा भवन, रमना रोड एवं 3. विवेकानन्द केन्द्र कार्यालय, बोधगया में आयुष मंत्रालय के योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगासन प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। इसके संचालन चमू में बीना भदानी दीदी, वीणा गुप्ता दीदी, विद्योतमा दीदी, महेशजी, राजेशजी, संजयजी किशोर ने भूमिका निभायी विशेष तौर पर आ• दयाशंकर पाण्डेजी का योग विषयक मार्गदर्शन हुआ। इसमें कुल 153 लोगों की उपस्थित रही।
पटना नगर में भी 3 शैक्षणिक स्थानों में योग का अभ्यास करवाया गया। जिसमें से आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के प्रांगण में आ• सुधीर जी अम्बष्ठ, दीप नारायण संस्थान में आ• अशोक अखौरी जी तथा 'टूल रूम ट्रेनिंग सेंटर में आ• अशोक कुमार जी ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। संचालन चमू में आ. सुभाषिनी दीदी के अलावे धर्मदासजी, राहुलजी, पीयूष, आदित्य, संजीत भाई जैसे युवा कार्यकर्ताओं ने आसन-प्राणायाम के अभ्यास में काफी सहयोग किया। तीनों जगह मिलाकर कुल 301 लोग उपस्थित हुए।
पटना विभाग के अंतर्गत ही मुजफ्फरपुर सृजन क्लासेज, दामुचक और जहानाबाद स्वामी सहजानन्द पुस्तकालय, जहानाबाद के परिसर में 26 कार्यकर्ताओं ने योग अभ्यास किया।
भागलपुर विभाग में कुल 6 स्थानों पर योग का कार्यक्रम आयोजित हुआ। 1. लाजपत पार्क, भागलपुर 2. ज्योति विहार, भागलपर 3. चंपानगर, भागलपुर में क्रमशः सूरज कुमार आ• विजय वर्मा जी, निर्मला दीदी के नेतृत्व में शारीरिक योगअभ्यास के साथ-साथ योग के महत्व पर विचार भी रखा गया। 4. एस. एस. बी. कॉलेज हॉस्टल, कहलगाँव 5. जिला स्कूल मैदान, पूर्णिया और 6. भेड़ामेर स्कूल मैदान, बाँका में वृहत स्तर पर योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पूर्णिया के 425 प्रतिभागी समेत कुल 582 लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई।
झारखण्ड विभाग में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन रचनात्मक ढंग से किया गया। राँची नगर में 11 दिन पहले से ही संकल्पित 41 युवाओं के समूह ने नियमित आसन-प्राणायाम का अभ्यास करते हुए योगमय वातावरण का निर्माण किया जिससे योग दिवस के उपलक्ष्य में 1. डी. ए. वि. पब्लिक स्कूल, केदला 2. श्री पारस अपार्टमेन्ट 3. ओ. पी. जिन्दल कम्यूनिटी कॉलेज, पतरातू के परिसर में बहुत उत्साह के साथ श्री सुयश शुक्ल जी और श्री चिराग जी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफल हुआ जहाँ अनुवर्तन के रूप में योग सत्रारंभ का मार्ग प्रशस्त हुआ। इस प्रकार 216 लोगों ने राँची में योग अभ्यास किया।
चाण्डिल के 1. एस. एस. प्लस टू हाई स्कूल और 2. ओमी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में श्री विवेकानन्द दान जी, प्रताप दरिया जी, मीनू दीदी, शीतल महतो जी के चमू द्वारा योग का अभ्यास बच्चों के बीच में करवाया गया जहाँ उनके शिक्षक और प्रधानाध्यापक ने भी साथ मिलकर योगअभ्यास किया तथा नियमित योग को दिनचर्या का अंग बनाने के लिए आह्वान किया। 3. केन्द्र कार्यालय चाण्डिल के मैदान में भी एकत्र होकर कार्यकर्ताओं ने गुलशन जी के नेतृत्व में योगाभ्यास किया। चाण्डिल में कुल उपस्थिति 630 की रही।