बच्चों को परीक्षा के भय से मुक्ति दिलाने के लिए विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी द्वारा कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु ‘‘परीक्षा दें हंसते हंसते’’ योग प्रतिमान कार्यशाला आयोजित की जाएगी। यह कार्यशाला 4 जुलाई से प्रतिदिन सांय 6 बजे से 8 बजे तक भगवानगंज स्थित शहीद अविनाश माहेश्वरी विद्यालय में आयोजित होगी।
14 जून शाम भजन संध्या से शिबिर का प्रारंभ हुआ. कुल १४५ कार्यकर्ता उपस्थित रहे. अरुणाचल प्रदेश, असम, बंगाल, ओडिशा, तेलुगु, दक्षिण, महाराष्ट्र, मध्य, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हिमाचल विभाग से कार्यकर्ता उपस्थित थे।
On the occasion of 3rd International Day of Yoga, Vivekananda Kendra Kanyakumari, Tinsukia Branch organized three programs in various locations of Tinsukia Township. At 8:30 A.M. the first program was organized at Women’s College, Tinsukia.