स्वामी विवकेनन्द जी के अनुसार राष्ट्र के नवयुवक एवं युवतियाँ खेलों विशेषकर कबड्डी व फुटबॉल में रूचि लेकर खेलें जिससे उनके स्नायु पुष्ट एवं सबल होने के साथ-साथ वह अनुसार प्रिय भी होंगे व अपना भारतराष्ट्र सबल होकर परम वैभव के शिखर पर पुनः पहुँचेगा। इसी बोध वाक्य को ध्यान में रखते हुऐ आदरणीय भगिनि निवेदिता जी के सार्द्धषती वर्ष में किषोर कनिष्ठ (12 से 14 वर्ष ) व वरिष्ठ (15 से 17 वर्ष ) की बालिकाओं भारतीय खेंल किशोरी कबड्डी महोत्सव का आयोजन निवेदिता वहिनी और विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा-ग्वालियर द्वारा खेंल परिसर कम्पू में रखा गया।