
On the occasion of Swami Vivekananda Janyanti - National youth day, Vivekananda Kendra, Kanyakumari, branch Panchkula organized Sanskar Varga Ekatrikaran programm.
On the occasion of Swami Vivekananda Janyanti - National youth day, Vivekananda Kendra, Kanyakumari, branch Panchkula organized Sanskar Varga Ekatrikaran programm.
विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी,शाखा धार द्वारा दस दिवसीय योग सत्र का समापन किया गया। स्थानीय सांवरिया सेठ मन्दिर में इस सत्र में दस दिनों तक प्रातः 6: 30 से 8 बजे तक विभिन्न योगासनों का प्रशिक्षण जीवनव्रती कार्यकर्ता माया पराड़कर ने दिया।
दिनांक 31-मई को पुराना छतरी योजना उद्यान, अजमेर में चल रहे विवेकानन्द केन्द्र के योग सत्र का समापन हुआ। आज अधिकांश व्यक्ति युवाअवस्था में ही हाइपरटेंशन, मधुमेह, कमरदर्द, हृदयरोगों से ग्रस्त होता जा रहे हैं। रोगों पर हुए आधुनिक शोधों से यह सिद्ध हो चुका है कि ये सभी साइकोसोमेटिक रोगों की श्रेणी में आते हैं जिनसे मुक्ति केवल योग द्वारा ही संभव है।
संपूर्ण राजस्थान में योग की अलख जगाने के लिए विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की अजमेर शाखा आगामी जून माह तक योग वर्ग साधकों को विशेष प्रशिक्षण देने हेतु रविवार को प्रेम प्रकाश आश्रम आदर्श नगर अजमेर में योग शिक्षक वर्ग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया
Samskara Vargas At Different Places At Mysore has celebrated