In view of celebrating 152nd Birth Anniversary of Swamiji, Hon. Nivedita Didi was addressing Youth Convention in Pune called "Safal Yuva, Yuva Bharat." She said,"our country has in abundance those rich number of Youth who are ambitious, a dream as envisaged by Swamiji, a century back. One has to follow few important success mantras to make one's life Safal and Sarthak which include self-confidence in one's aim, optimistic attitude and finally the most important one is the perfect balance and management of time and efforts.
11 सितम्बर 2014 को साईं सभाग्रह, शंकर नगर, नागपुर में "विश्व बंधुत्व दिवस" कार्यक्रम का आयोजन विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा - नागपुर द्वारा किया गया। जिसका विषय था "विश्व बंधुत्व का आधार : परिवार" प्रख्यात प्रवक्ता एवं जी एस कॉलेज के भूतपूर्व प्राचार्य प्रो. अरविन्द खाण्डेकर जी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे। उन्होने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुआ कहा की "प्रेम, अपनत्व व बंधुत्व भाव सर्वप्रथम हम परिवार के द्वारा ही जानते है । परिवार ही प्रेम बंधुत्व व संस्कारो प्रथम आधार स्तम्भ होता है ।"