भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र की युद्धभूमि में अर्जुन के सम्मुख जो ज्ञान की गंगा बहाई, वह वाणी श्रीमद्भगवद् गीता के रूप में सर्वत्र उपलब्ध है। यह गीता माँ ही है जो हमारा पोषण करती है, हमें ध्येयमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है, उस योग्य बनाती है। इसलिए आचार्य विनोबा भावे ने गीता को "माऊली" अर्थात् माता कहा है।
युवा प्रेरणा शिविर - नागपुर शाखा
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा नागपुर युवाओं को प्रेरित करने और उनमें सकारात्मक बदलाव लाने के लिए 20 और 21 अप्रैल 2024 को सेवा सदन, सीताबर्डी, नागपुर में "युवा प्रेरणा शिविर" का आयोजन करने जा रहा है। यह शिविर युवाओं को उनके जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने और समाज में योगदान करने के लिए प्रेरित करेगा।